Khatron Ke Khiladi Season 13: एमसी स्टैन ने रोहित शेट्टी के शो को मारी लात, ऑफर किए थे इतने पैसे

Khatron Ke Khiladi Season 13: एमसी स्टैन ने रोहित शेट्टी के शो को मारी लात, ऑफर किए थे इतने पैसे
MC Stan And Rohit Shetty

खतरनाक स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में टीवी और फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियां, खून जमा देने वाला स्टंट परफॉर्म करते हैं और जो अपने डर पर पूरी तरह से काबू पा लेता है वो खतरों का खिलाड़ी नंबर वन बन जाता है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसमे बिग बॉस (Big Boss) के एक कंटेस्टेंट ने शो करने से मना कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) ने रोहित शेट्टी का शो करने से मना कर दिया। रैपर एमसी स्टैन को शो के मेकर्स ने मुंह मांगे पैसे ऑफर किए फिर भी एमसी स्टैन ने खतरों के खिलाड़ी शो को करने से मना कर दिया। लेकिन शिव ठाकरे (Shiv Thackeray), अर्चना गौतम (Archana Gautam), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम इस शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स में शामिल है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार शो का प्रीमियर 17 जुलाई को कलर्स टीवी (Colors TV) पर होने की उम्मीद है और यह शो रात 9:30 बजे से प्रसारित किया जायेगा। शो की शूटिंग इस बार अर्जेंटीना (Argentina) में की जाएगी, जहां सीजन 7  और सीजन 9 की शूटिंग की गई थी।